Sunday , September 24 2023

  मैनपुरी बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर, एक का पैर हुआ अलग

पंकज शाह
किशनी/मैनपुरी- गुरुवार रात नगर से दवा लेकर बापस गांव जा रहे बाइक सवार दोस्तो को सामने से आ रही अज्ञात ओमनी कार के चालक ने तेजी ब लापरवाही से सीधी टक्कर मार दी और फरार हो गया। टक्कर से एक का पैर अलग हो गया, दोनो को गंभीर चोट आ गयी। उपचार के लिए सैफई भेजा गया जहां से एक कि हालात गंभीर होने पर दिल्ली रैफर किया गया है। पुलिस ओमनी कार की तलाश कर रही है।
     थाना क्षेत्र के ग्राम अरसारा निवासी नारयण सक्सेना पुत्र उदयवीर रात 8,30 बजे घर से बाइक संख्या up 74 ab 9404 अपाचे से किशनी बाजार दवा लेने मेडिकल आ रहा था। रात के कारण गांव के साथी ब्रजमोहन पुत्र रामतीर्थ शर्मा को भी साथ बैठा लिया। दवा लेकर दोनों गांव बापस जा रहे थे कि रात 9 बजे नगर के रामनगर तिराहे पर पहुँचे की वेवर की तरफ से आ रही अज्ञात ओमनी कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनो हाइवे पर गिर गए। जिसमे ब्रजमोहन का एक पैर अलग गया। स्थानीय लोग दौड़े तब तक ओमनी कार चालक भाग गया। सूचना पर पहुँचे थाना प्रभारी बेगराम कश्यप व अरसारा निवासी भाजपा नेता रमाशंकर तिवारी व अनुज तिवारी ने घायलों को सैफई भिजवाया। जहाँ से गंभीर हालत होने पर ब्रजमोहन शर्मा को दिल्ली रैफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि ओमनी कार और उसके चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *