Thursday , October 10 2024

मथुरा लूट के आरोप में तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अजय ठाकुर

गोवर्धन। थाना पुलिस ने सौंख अड्डा से वाहन चेकिंग के दौरान लूट के मुकदमा में वांछित तीन युवकों को गिरफ्तार कर चालान किया। उनके कब्जे से एक मोबाइल व 750 रुपये पुलिस ने बरामद किए।

शुक्रवार को पुलिस सौंख अड्डा पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी कि उसी समय वेदांत, गौरव व रोहित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों ने लूट की तीन वारदात कबूल की। थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया कि 1 जुलाई को डीग अड्डा के समीप रामबाबू के हाथ से मोबाइल फोन छीना था, 9 जुलाई को नवल सिंह से मोटरसाईकल गिराकर अवैध हथियारों के बल पर 25000 रूपये लूटे थे, जिनमे से 750 रुपये बरामद किए गए हैं। 18 अगस्त को बिजेंद्र कुमार शर्मा मोबाइल छीनकर भागे थे। मोबाईल बरामद कर लिया है। आरोपियों का चालान कर दिया है।