Thursday , October 10 2024

मथुरा सजग प्रहरी के रूप में जवान संभाल रहे हैं मथुरा रिफाइनरी की सुरक्षा का दायित्व

*आईजी सुधांशु कुमार ने मथुरा रिफाइनरी एवं यूनिटों की सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा*

*आईजी को संतोषजनक मिली मथुरा रिफाइनरी की सुरक्षा व्यवस्थाएं*

*आईजी सीआईएसएफ ने मथुरा रिफाइनरी की कड़ी सुरक्षा के दिए

मथुरा से अजय ठाकुर

मथुरा। गुरूवार के दिन सीआईएसएफ हैडक्वाटर नार्थ सेक्टर से आए आईजी सुधांशु कुमार आईपीएस ने मथुरा रिफाइनरी की विभिन्न यूनिटों का औचक निरीक्षण किया एवं मथुरा रिफाइनरी की सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी परखा। कान्हा की नगरी में समय-समय पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाली सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा आईजी सीआईएसएफ सुधांशु कुमार आईपीएस ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। आईजी सुधांशु कुमार बिहार कैडर के 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। जो कि देश के चुनिंदा आईपीएस अधिकारियों में से एक हैं। बताते चलें कि आईपीएस सुधांशु कुमार ने बिहार पुलिस में रहते हुए देश के अंदर नक्सल गतिविधि और देश विरोधी गतिविधियों के खिलाफ बेहतर काम कर नक्सलियों का खात्मा किया है एवं आईपीएस सुधांशु कुमार को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा सम्मानित कर पुरस्कृत भी किया गया है। फिलहाल तेज तर्रार आईपीएस सुधांशु कुमार आईजी सीआईएसएफ के पद पर कार्यरत हैं। जो कि देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने वाली नवरत्न कम्पनियों सहित बड़े उद्योगों के साथ-साथ परमाणु संस्थापनाओं, बंदरगाहों, हवाई अड्डों, सरकारी एवं गैर सरकारी गोपनीय कार्यों, मेट्रो स्टेशन आदि को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने वाले अर्धसैनिक बल में आईजी सीआईएसएफ की भूमिका का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं।

मथुरा रिफाइनरी एवं सभी यूनिटों की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए मथुरा पहुंचे आईजी सीआईएसएफ सुधांशु कुमार आईपीएस ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कान्हा की नगरी मथुरा में आधुनिक मंदिर के नाम से विश्व-विख्यात मथुरा रिफाइनरी की सुरक्षा का दायित्व संभालते हुए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) यूनिट आईओसी को 46वां वर्ष चल रहा है। सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा के जवान सजग प्रहरी के रूप में मथुरा रिफाइनरी की सुरक्षा के दायित्व का निर्वहन बखूबी कर रहे हैं। साथ ही आईजी सीआईएसएफ द्वारा मथुरा रिफाइनरी की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संतोषजनक पाए जाने पर सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा के उप कमाण्डेंट अभिषेक कुमार साहू को कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए हैं। वहीं सम्भावित कोरोना महामारी की तीसरी लहर के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। मथुरा रिफाइनरी निरीक्षण करने आए आईजी सीआईएसएफ सुधांशु कुमार आईपीएस ने मथुरा रिफाइनरी की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक आशिस कुमार माइति के साथ मथुरा रिफाइनरी की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर चर्चाएं भी की।