Wednesday , March 22 2023

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जागरूकता बैठक की

इटावा।

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष महोदय श्री उमेश चंद शर्मा के आदेशानुसार दिनांक 11 सितम्बर 2021 को जनपद न्यायालय प्रांगण में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के उद्देश्य से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इटावा श्री जसवीर सिंह यादव द्वारा समस्त पराविधिक स्वयं सेवकों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें श्री यादव द्वारा समस्त पराविधिक स्वयंसेवकों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आम जनमानस के बीच अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने तथा लोक अदालत के महत्व को समझाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व में लगाई गई राष्ट्रीय लोक अदालत में सचिव श्री जसवीर सिंह के विशेष जागरूकता प्रयासों से इटावा में अब तक के रिकार्ड वादों का आपसी सुलह समझौतों से निपटारा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *