Friday , December 13 2024

इटावा बकेवर मैं सपा छोड़कर दर्जनों ने भी कांग्रेस की सदस्यता

मनोज पांडे

बकेवर इटावा
कांग्रेस के जय भारत माहा संपर्क अभियान के तहत म् हे वा ब्लाक के ग्राम बि धी पुरा में एक अति आवश्यक बैठक ब्लाक अध्यक्ष म् हे वा के नेतृत्व में सम्पन्न हुई इस बैठक मे प्रदेश सचिव एवम इटावा जनपद के प्रभारी मान निय विजय मिश्रा जी के समक्ष पूर्व प्रधान शिशु पाल सिंह दोहरे ने पत्नी मीरा देवी व् दर्जनों समर्थको के साथ समाज बादी पार्टी को छोड़ कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की बैठक का संचालन अमित तोमर ने किया।
बैठक में बोलते हुए ज़िला प्रभारी विजय मिश्रा ने कहा कि प्रदेश प्रभारी व् राष्ट्रीय महा सचिव प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष के आ बा ह् न पर कांग्रेस जन तीन दिनों से जय भारत माहा संपर्क अभियान के तहत हर गाँव व् शहर में आप लोगों के सुख दुःख में शामिल होने के लिए घर घर जा रहे हैं आज महगाई च रम पर है लोगों का हाल वेहाल है सरसो का तेल दो सौ रुपये लीटर पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे गृहणियों को भी इस भा ज पा सरकार ने नहीं बक्शा सिलेंडर के दाम दिनों दिन बढ़ा ये जा रहे हैैं अब बहुत हो चुका है देश को बचा ना हैे तो कांग्रेस को फिर से लाना है अंत में उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने बाले लोगों का आभार प्रकट कर ते हुए कहा कि कांग्रेस आपके मान सम्मान की रक्षा के लिए हमेशा प्र्यास रत रहेगी ।
बैठक को भर थाना विधान सभा के सम्भावित प्रत्यासी एवम ज़िला महा सचिव शिव रतन कठेरिया व् विवेक कठेरिया आदि लोगों ने सम्बोधित किया।