Saturday , September 30 2023


मैनपुरी शिवम यादव चुने गए प्रधान संघ के अध्यक्ष

नवीन पांडे
किशनी। नगर के जे एस गार्डन में विकास खण्ड किशनी के नवनिर्वाचित ग्रामप्रधानों की बैठक आहूत की गई।जिसमें सर्वसम्मति से नगथरा के युवा प्रधान शिवम यादव को प्रधान संघ का अध्यक्ष चुना गया।जिसके बाद प्रधानों ने अध्यक्ष का माला पहना कर स्वागत किया।शनिवार को आयोजित अध्यक्ष के चुनाव में क्षेत्र के लगभग आधा सैकड़ा ग्राम प्रधान सम्मलित हुए जिसमें कुड़रा व तरिहा के प्रधान सतीश चन्द्र व नौरतन सिंह यादव ने नगथरा के सबसे कम उम्र के प्रधान शिवम यादव का अध्यक्ष पद के प्रस्ताव रखा जिसका लगभग सभी प्रधानों से समर्थन किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि विकास खण्ड ने साथियों ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसका निर्वहन वह ईमानदारी व निष्ठा के साथ करेंगे।शिवम के अध्यक्ष मनोनीत होने पर रामपुती, रोशम लाल,मुन्नी देवी,प्रवीण कुमार, अमीर सिंह जयपाल सिंह, राजेश बाबू, श्रीकांत, बलराज सिंह, रेनू यादव,किशनपाल सिंह, अनिता देवी,जगमोहन सिंह, अमीर सिंह सहित कई प्रधानों से नवनियुक्त अध्यक्ष को माला पहनाकर सम्मानित किया। फ़ोटो परिचय।नवनिर्वाचित प्रधान संघ से अध्यक्ष का सम्मान करते प्रधान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *