Thursday , October 10 2024

फिरोजाबाद ब्रह्मकुमारी बहनों ने जेल अधीक्षक को सौंपी राखियां

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका सरिता दीदी के सानिध्य में जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के लिए 500 राखियां जेल अधीक्षक ए0 के0 राय को दी ।
सरिता दीदी ने कॅरोना के चलते इस बार बहने जेल में नही कैदियों को राखी नही बांध पा रही हैं ।लेकिन हमारे कैदी भइयों को कलाई सुनी न रहे इस उद्देश्य से राखी भेजी हैं
कारागार अधीक्षक ए0 के0 राय ने कैदियों की विचारधारा व दृष्टिकोण को सशक्त एवं सकारात्मक बनाने के लिए ब्रह्माकुमारी बहनों को विशेष रूप से आमंत्रित किया था। खुशी बहन ने जिला जेल के अधीक्षक सहित स्टाफ को भी राखी बांधी।
स्टेशन इंचार्ज , स्टेशन निरक्षक आर के त्रिपाठी , उप स्टेशन निरक्षक धमेंद्र कुमार, स्टेशन स्टाफ , बस स्टैंड स्टाफ तथा पोस्ट आफिस स्टॉफ को भी बहनो ने राखी बंधी ।
साथ मे नूतन बहन , निर्मला बहन , दिनेश उपाध्याय , निखिल भाई उपथित थे।