Friday , April 26 2024

 फिरोजाबाद रक्षाबंधन त्यौहार पर जरूरतमंद परिवारों को बांटी खाद्य राशन सामग्री !

 

नरेंद्र वर्मा

कोमल फाउंडेशन द्वारा एवं एमसीकेएस फूड फॉर द हंगर फाउंडेशन दिल्ली एवं सेन्टर फ़ॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से राशन वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत रक्षाबंधन त्यौहार पर 250 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री (आटा,दाल,चावल,मसाले,सरसों का तेल,चीनी,बिस्किट,साबुन,मास्क) का वितरण शनिदेव धाम,जलेसर रोड़,फिरोजाबाद पर किया गया !
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कारागार फिरोजाबाद के जेल अधीक्षक अनिल कुमार राय रहे !
जेल अधीक्षक अनिल कुमार राय ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद करना बहुत ही सराहनीय एवं पुण्य का कार्य है इस कार्य हेतु संस्था के सभी पदाधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं तथा रक्षाबंधन के त्यौहार पर जरूरतमंद परिवारों को खाद्य राशन सामग्री वितरण कर बहुत ही अच्छा कार्य किया गया है !
कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोई भी जरूरतमंद परिवार इस कोरोना काल में भूखे पेट ना रहे तथा रक्षाबंधन त्यौहार इन परिवारों के घरों में हंसी खुशी के साथ मनाया जाए इसी सोच के साथ कोमल फाउंडेशन ने एमसीकेएस फूड फॉर द हंगर फाउंडेशन दिल्ली एवं सेन्टर फ़ॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से फ़िरोज़ाबाद के ग्राम सेवला,शीतल खां रोड़,नगला बरी,न्यू रामगढ़,पीपल नगर,एलान नगर तथा जनपद मथुरा के भीम नगर निकट धौली प्याऊ रोड व अन्य गाँव और मौहल्लों के 250 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया है तथा कोमल फाउंडेशन इस कोरोना काल मे निरंतर जरूरतमंद परिवारों की मदद कर रहा है !
इस दौरान कोमल फाउंडेशन के संरक्षक बलवीर सिंह राजौरिया,अरविंद गोस्वामी पुजारी जी,सलीम धम्मू,जीशान भाई,योगेंद्र प्रजापति,इंडियन गाँधी,रामगोपाल बघेल,गौरव,रामवीर,ममता देवी, तारावती,संजीव कुमार, जयप्रकाश आदि उपस्थित रहे !