Saturday , April 27 2024

फिरोजाबाद के किसानो पर छाए संकट के बादल, किसानों ने सड़क पर फेंकी फसल

एक तो बरसात का मौसम और उस पर भी सब्जियों की सही कीमत नहीं मिल पाने की वजह से फिरोजाबाद के किसान बेहद परेशान हैं. टूंडला और उसके आसपास के किसान एटा रोड पर स्थित मंडी में अपनी सब्जियां बेचने आते हैं.

बारिश के बाद किसान जब अपनी सब्जी ट्रैक्टर में भरकर बेचने आए तो आढ़तियों ने भाव एकदम गिरा दिए, जिससे गुस्साए किसानों ने सब्जियों को सड़क पर ही फेंक दिया.  विरोध स्वरूप वह लोगों को मुफ्त में सब्जी दे रहे हैं.

किसानों ने इस दौरान सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की. किसानों का यह भी कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बार-बार बात करती है लेकिन यहां तो सब्जी उत्पादन करने वाला किसान ही परेशान है.

जब सब्जी अधिक मात्रा में मंडी में आ जाती है तो उसके भाव गिर जाते हैं. और वैसे भी टूंडला की सब्जी मंडी देहात की मंडी कही जाती है, जहां आसपास के किसान ज्यादा आते हैं और इतनी बिक्री नहीं है.