Tuesday , December 10 2024

तो इस कीमत के साथ भारतीय मार्किट में उतरेगी Bolero Neo N10, डाले फीचर्स पर एक नजर

Mahindra ने कुछ हफ़्ते पहले Bolero Neo को लॉन्च किया था. ये नए सिरे से तैयार की गई एक TUV300 है जिसमें कुछ नए डिजाइन हैं जो इसे रिफ्रेश दिखाते हैं लेकिन ये अधिक पावरफुल ड्राइवट्रेन के साथ आती है.

टॉप-स्पेक बोलेरो नियो के दूसरे फीचर्स में 7-इंच का टचस्क्रीन हेड यूनिट, फ्रंट-सीट आर्मरेस्ट, पावर-ऑपरेटेड ओआरवीएम, स्टैटिक बेंडिंग हेडलैम्प्स, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और कई चीजें शामिल हैं.

डाइमेंशन की बात करें तो बोलेरो नियो 3,995 एमएम लंबी है और सब-4 मीटर कैटेगरी में फिट बैठती है. साथ ही, ये 1,795 मिमी चौड़ी और 1,817 मिमी ऊंची है. व्हीलबेस 2,680 मिमी का है और ये 384 लीटर के बूट वॉल्यूम के साथ आती है.

बोलेरो नियो भारतीय बाजार में सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी का एक बड़ा हिस्सा लेती है. इस लिस्ट में Ford EcoSport, Tata Nexon, Kia Sonet, Hyundai Venue और Maruti Suzuki Vitara Brezza शामिल हैं.