Saturday , September 30 2023


रक्षाबंधन के मौके पर भाई सुशांत सिंह को याद कर छलक उठा बहन श्वेता सिंह का दर्द, शेयर की बचपन की ये फोटो

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक साल से ज्यादा का समय गुजर गया है। बावजूद इसके भी एक्टर की यादें फैंस और उनके परिजनों के दिलों में जिंदा है। अक्सर एक्टर की फैमिली पोस्ट कर उन्हें याद करती देखी जाती है।  सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति  एक खास तस्वीर पोस्ट कर इमोशनल होती दखी गई हैं।

श्वेता ने अपनी और सुशांत की तस्वीर को साझा करते हुए इमोशनल कैप्शन लिखा है। जिसके मुताबिक,’लव यू भाई, हम हमेशा साथ रहेंगे। #गुड़ियागुलशन।’ श्वेता के जरिए शेयर की गई उनकी और सुशांत की बचपन की फोटो को अबतक इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 93 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

साथ ही एक बार फिर एक्टर के फैंस इमोशनल होते नजर आए हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’मिस यू सुशांत, हम आपको कभी नहीं भूलेंगे…आप हमारे दिलों में हमेशा जिंदा हैं…आपने मिलियन दिलों को जीता है साथ ही आप एक इंस्पिरेशन हो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *