Wednesday , June 7 2023

‘तुम औरत हो घर जाओ…’ तालिबान के आने से कुछ ऐसी हो गई हैं अफगानिस्तान की महिलाओं की हालत

आज से ठीक एक हफ्ते पहले यानी 15 अगस्त को तालिबान ने काबुल (Taliban Rules Afghanistan) पर कब्जा किया था. औपचारिक तौर पर अफगानिस्तान में अभी तालिबान की सरकार नहीं बनी है.  पिछले दिनों उन्हें भी ऑफिस घुसने से मना कर दिया गया था.

शबनम खान दावरान ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है. जहां देखा जा सकता है कि सर्टिफिकेट का ढेर लगा है और उसमें आग लगी है. उन्होंने अपने पोस्ट में तालिबान का नाम नहीं लिया है.

उनके ट्वीट में लिखे शब्दों से समझा जा सकता है कि वो इस मंजर को देख कर बेहद परेशान है. उन्होंने लिखा है- ये भगवान इससे क्या साबित हो रहा है? हा

पिछले दिनों एंकर शबनम दावरान को तालिबानों ने उन्हें घर में रहने की धमकी दी थी. आरटीए पश्तो चैनल के लिए पिछले छह साल से काम करने वाली शबनम ने कहा था, ‘मैं काम पर लौटना चाहती थी, लेकिन उन्होंने मुझे काम करने नहीं दिया..’ उन्होंने आगे कहा, ‘तुम औरत हो, घर जाओ.’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *