Friday , December 13 2024

Corona Update: देश में आए संक्रमण के 30948 नए मामले व 403 मरीजों ने गवाई अपनी जान

देश में कोविड संक्रमण के 30,948 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,24,24,234 हो गई है. जबकि इस दौरान 403 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,34,367 पर पहुंच गया है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में 21 अगस्त 2021 तक 50 करोड़ 62 लाख 56 हजार 239 कोविड टेस्ट किए गए हैं। जिसमें से 24 घंटे में 15 लाख 85 हजार 681 कोविड टेस्ट किए गए।

केरल में शनिवार को कोविड-19 के 17 हजार 106 नए मामले सामने आए। देश में शनिवार को सबसे ज्यादा मामले केरल से ही थे। वहीं 83 और मरीजों की मौत हो गई। ऐसे में राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल सुंख्या 19 हजार 428 पहुंच गई है

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 38,487 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,16,36,469 हो गई है. वहीं एक्टव केस की संख्या फिलहाल 3,53,398 है.