Wednesday , December 4 2024

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से बाहर हुए इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर, बताई ये बड़ी वजह

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे चरण से बाहर हो गए हैं। उन्होंने पारिवारिक कारणों की वजह से खुद को इस लीग से खुद को दूर रखा है।

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से हटने के बाद बटलर ने कहा कि वे भारत के साथ अभी चल रही टेस्ट सीरीज से भी हट सकते हैं।  बटलर ने कहा कि, ‘मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि मुझे वहां काम करना है, जहां मैं यह नहीं कह सकता कि मैं नहीं कर सकता हूं।

इंग्लैंड के खिलाड़ी इस समय यह आश्वासन मांग रहे हैं कि उनके परिवार के सदस्यों को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके साथ जाने की परमिशन दी जाए। इसके मद्देनजर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ बातचीत कर रहा है।

ऑस्ट्रेलिया ने इस समय कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए अपने बॉर्डर बंद कर दिए हैं। इसी वजह से देश में लिमिटेड फ्लाइट्स ही चल रही हैं, साथ ही देश में लौटने वाले यात्रियों के लिए 14 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा करना जरूरी है।