Friday , December 13 2024

IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स की टीम में होंगे कई बदलाव, इस खिलाड़ी की टीम में हुई एंट्री

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हिस्से के लिए रॉयल चैलेंजर्स की टीम में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. आरसीबी ने 14वें सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए दुनिया भर की लीग क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले टिम डेविड को साइन किया है.

बीबीएल में वह होबार्ट हरिकेंस और पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने हाल ही में सरे के लिए रॉयल लंदन कप में दो लिस्ट ए शतक बनाए थे, जिसमें वार्विकशर के खिलाफ करियर की सर्वश्रेष्ठ 140 रन की पारी भी शामिल है. डेविड सिंगापुर के नागरिक है लेकिन उनका परिवार वापस ऑस्ट्रेलिया चला गया और वह पर्थ में बड़े हुए है.

डेविड आईसीसी के किसी सहयोगी देश से आईपीएल में खेलने वाले पहले क्रिकेटर नहीं हैं. उनसे पहले नीदरलैंड के रेयान टेन डोएशेट और डिर्क नानेस आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल 14 के बाकी बचे मैच 19 सितंबर से यूएई में शुरू होंगे.