Saturday , September 7 2024

भरथना मां से नाराज किशोर ने लगाई फांसी

अरुण दुबे भरथना

डांट से झुब्ध होकर 13 वर्षीय बालक ने जामुन के पेड़ की टहनी से रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर जान दी।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगला भूरे (मुडेना मल्होसी) में रविवार की सुबह गाँव के बाहर लगे जामुन के पेड़ की टहनी पर 13 वर्षीय नीतेश उर्फ कन्हैया पुत्र बृजेन्द्र सिंह ने रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुचे परिजनों द्वारा फाँसी से फंदे पर झूल रहे नीतेश के शव को आनन फानन में उतारा गया,इसी बीच घटना की सूचना पर जनपद औरैया के थाना अछल्दा के भाईपुर (गढ़वाना) से बुजुर्ग मां के साथ मौके पर पहुचे मृतक के मामा अवनेश कुमार ने जल्दी अंत्येष्ठि किए जाने पर आपत्ति जताई तो उनके साथ गाली गलौज व मारपीट कर दी।

ग्रामीणों के अनुसार घर मे मां द्वारा बनाई गई खीर से नाराज नीतेश अपनी मां से सिमई बनाने की ज़िद कर रहा था जिस पर मां ने डांट लगाते हुए उसकी मारपीट कर दी,मारपीट व झुब्ध नीतेश उर्फ कन्हैया ने नाराज होकर घर से निकल आया और गाँव के बहार स्थित जामुन के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी।

कोतवाल बीएस सिरोही ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर हूँ,जांच पडताल के बाद आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।

फ़ोटो