Wed. Feb 19th, 2025

तरुण तिवारी

बकेवर इटावा।
रक्षाबंधन के त्यौहार के चलते उमस भरी गर्मी में विजली कटौती बकेवर लखना, लवेदी व आसपास ग्रामीणांचल क्षेत्र के लिए परेशानी का सबब बनी। लोगों को इस गर्मी में परेशानी का सामना करना पडा।
प्रदेश सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद बकेवर लखना,लवेदी सहित ग्राम शेरपुर हर्राजपुर लुधियानी ब्यासपुर ईकरी,बिधीपुर,असदपुर,नगला मर्दान,बिलहटी,नन्दगवां,नीलदेवता,लखनपुरा,कछपुरा,मडैया, रामगढ,मुचाई सहित अन्य गांवों में विजली कटौती जबरदस्त किये जाने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है। इस कटौती के किये जाने से भाई वहिन के त्यौहार पर राखी बांधने अपने भाईयों के यहां आई बहनों को गर्मी का सामना करना पडा। वहीं ईकरी निवासी ग्रामीण अंकुर तिवारी बताते हैं कि सरकार के निर्देश पर मुहर्रम के त्यौहार को बिना कटौती के विजली आपूर्ति की गयी लेकिन रक्षाबंधन को दिन भर कटौती का विभाग करता रहा जिसके चलते उमस भरी गर्मी में दिन भर पसीना लोगों के निकलता रहा।

By Editor