Thursday , October 10 2024

फिरोजाबाद परचून दुकानदार हत्या कांड में दो भाई गिरफ्तार*

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र में परचून दुकानदार की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से आला कत्ल बरामद किए गए। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
नई बस्ती में 19 अगस्त को चूड़ी का ठेला हटाने की कहने पर दबंगों ने परचून दुकानदार वाहिद की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
हत्या के मामले में मृतक के बेटे ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने हत्या के मामले में मोहसिन पुत्र अफजाल कथा उसके भाई को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने रेलवे स्टेशन के समीप से दोनों को पकड़ा। पुलिस को देख उन लोगों ने भागने का प्रयास किया था। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।