Thursday , October 10 2024

फिरोजाबाद जीजा के घर आए किशोर की तालाब में डूबने से मौत

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद थाना नारखी के गांव कपाबली मैं शनिवार की शाम एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई पुलिस ने लोगों की सहायता से किशोर का शव तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए लाई पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया
जनपद आगरा के प्रकाश नगर निवासी 15 वर्षीय मुन्ना पुत्र शकील अपने बहनोई थाना नारखी के कपा बली निवासी शब्बीर के यहां आया था वह शनिवार की शाम खेलते समय तालाब के समीप चला गया जिससे उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गया उसको डूबता देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और उसे निकालने का प्रयास किया सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से सबको तालाब से निकाला भाई के सब को देख बहन का रो रो कर बुरा हाल था पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया पुलिस किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है