Thursday , October 10 2024

बकेवर पुलिस क्षेत्राधिकारी भरथना ने बहिनों से बंधवाया रक्षासूत्र

तरुण तिवारी बकेवर

इस साल रक्षा बंधन के पर्व पर पुलिस अधिकारी भी पीछे नहीं घर से दूर लोगों की सेवा त्यौहार को शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने वाले पुलिस विभाग के अधिकारी इस साल रक्षा बंधन का त्यौहार हर्षोल्लस से मनाया,,,, क्षेत्राधिकारी भरथना विजय सिंह ने जगह जगह बहनों से राखी बंधवायी साथ ही साथ ही उनसे सुरक्षा का वादा किया,,,,  क्षेत्राधिकारी ने नेशनल हाईवे के समीप मुस्लिम वर्ग की दो गरीब बेटियों से राखी बंधवाकर उन्हे मिठाई भेंट की,,,, इसी के साथ कस्बा के मुख्य चौराह पर एक नन्ही मासूम से मुख्य चौराहे पर गाड़ी को रुकवाकर नन्ही मासून बच्ची से राखी बंधवायी,,,, इसी के साथ थाना प्रभारी बकेवर राजेश कुमार सिंह व एस‌एस‌आई मोहम्मद कामिल, कस्बा इंचार्ज नितिन चौधरी व समस्त थान स्टाफ ने भी राखी बंधवाकर भाई बहिन के त्यौहार को हर्षोल्लस के साथ मनाया।