Sunday , September 24 2023

मैनपुरी राष्ट्रीय ओबीसी महासभा भारत के पदाधिकारियों ने बांटे सैकड़ों कंबल

 

पंकज शाक्य

कुसमरा/मैनपुरी- जनपद मैनपुरी के कस्बा कुसमरा में राष्ट्रीय ओबीसी महासभा भारत के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम आयोजन कर सैकड़ों कम्बल बांटे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार शाक्य एवं प्रदेश महामंत्री मोहम्मद सिराज मंसूरी ने मैनपुरी जिले के जिला अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार शाक्य के यहां कुसमरा नगर में पहुंचे। जहां नगर वासियों ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम का आयोजन नूर आलम मंसूरी ने अपने प्रतिष्ठान कुसमरा पर किया। जिसमें ओबीसी महासभा के प्रदेश नेतृत्व ने नूर आलम को आगरा मंडल महामंत्री की जिम्मेदारी सौपी।
इसी श्रंखला में तहसील अध्यक्ष सुलेमान भूरे अल्वी पत्रकार जिला प्रतिनिधि लाइव टीवी एक्सप्रेस मैनपुरी को किसनी तहसील का अध्यक्ष पद के लिए घोषित किया गया। जिसके बाद कार्यक्रम में अतिथियो द्वारा जरूरत मंद लोगों को कम्बल आदि वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एवं गायक श्रवण कुमार शाक्य ने कहा कि पिछड़े समाज को एकत्रित करना है। प्रदेश महामंत्री मोहम्मद सिराज मंसूरी ने कहा कि अगर कोई शिक्षा प्राप्त करता है तो वह ज्यादा बेहतर है। शिक्षा के लिए हर तरह से मदद करने को तैयार है। जिला अध्यक्ष डॉ मनोज शाक्य ने कहा कि हम ओबीसी समाज के किसी भी व्यक्ति की परेशानी को दूर करने हेतु तत्पर तैयार है। नवनिर्वाचित आगरा मंडल महामंत्री नूर आलम मंसूरी ने कहा संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है। उसको हम पूरी ईमानदारी लगन और निष्ठा से अमल करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नफासत हुसैन ने की। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान नफासत हुसैन, नूर आलम, प्रमोद शाक्य, रजनीश शाक्य, भूरे अल्वी, फैसल खान, इंद्रेश कुमार शाक्य, डॉक्टर सलमान वेद, राम रईस, इश्तियाक, पवन, डॉक्टर अवधेश, लालजी, लालू, नेत्रपाल, आकाश, दलवीर आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *