Wednesday , December 4 2024

मैनपुरी बृद्धाश्रम में बहिनो ने बांधे भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र

पंकज शाक्य

मैनपुरी- बहिन और भाई के पवित्र रिश्ते को हमेशा मजबूती प्रदान करने बाला रक्षाबंधन का त्योहार जनपद में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
रक्षाबंधन के दिन जनपद की कोई सड़क और गली ऐसी नहीं रही जहाँ खासी चहल पहल न रही हो। सड़कों पर बसों, कारों तथा बाइको पर बहिनें अपने अपने भाईयों के घर गई और भाइयों की सूनी कलाई पर राखी बांधी। जनपद के बृद्धाश्रम में भी बहिनो ने राखी बांधने की रश्म पूरी की। यहाँ मानवाधिकार सहायता संस्थान की टीम द्वारा बृद्ध भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधे गए और सभी को मिष्ठान वितरित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मानवाधिकार महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष मीना शर्मा की अगुआई में संम्पन्न किया गया। इस कार्य में प्रदेशमहामंत्री गोपाल मिश्रा, जिलाध्यक्ष आरती वर्मा, जिला सचिव सीमा शर्मा, जिला प्रभारी सिद्धार्थ रंजन सक्सेना तथा जिलाध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।