Wednesday , June 7 2023

जसवंतनगर शराब पीकर चाचा भतीजे में झगड़ा सिर में चोट लगने से भतीजे की मौत

 

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। शराब पीकर चाचा भतीजे में गाली गलौज के बाद हुई मारपीट में 35 वर्षीय भतीजे की मौत हो गई।
विवरण के मुताबिक बलैयापुर ग्राम पंचायत के नगलाझीला गांव निवासी राधेश्याम के पुत्र शशि कपूर की अपने चाचा होशियार सिंह से किसी बात को लेकर देर शाम तू तू मैं मैं होने लगी दोनों ही नशे में बताए गए थे। हाथापाई के दौरान चाचा ने भतीजे शशि के ऊपर किसी कठोर चीज का प्रहार कर दिया तो भतीजा घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने मरणासन्न अवस्था में शशि को जिला अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह पुलिसबल के साथ पहुंचे तब तक आरोपी परिवार के लोग अपने घर में ताला लगाकर फरार हो चुके थे। इंस्पेक्टर ने जिला अस्पताल पहुंच कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया था। निरीक्षक अमर पाल सिंह ने बताया कि आधी रात तक किसी प्रकार की कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली थी।चाचा भतीजे की आपसी विवाद में हुई हाथा पाई में चाचा द्वारा किसी भारी चीज के प्रहार से लगी चोट से मौत हुई है बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पूर्ण जानकारी मिल पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *