Saturday , November 9 2024

जसवंतनगर एटीएम में पैसे नहीं मायूस लौटे ग्रामीण

सुबोध पाठक
जसवंतनगर। कैश की कमी के कारण एटीएम शोपीस बने रह गए। लोग रुपये निकालने के लिए दिन भर एक एटीएम से दूसरे एटीएम भटकते रहे। रकम न निकलने से मायूस लोग बाजार में खरीदारी भी न कर सके।
संवाददाता ने जब रियलिटी चेक किया तो देर शाम को छिमारा रोड पर लगे टाटा इंडिकैश एटीएम में कैश नहीं था। सिद्धार्थपुरी में हाईवे किनारे लगे आईसीआईसीआई और एसबीआई के दोनों एटीएम में कैश नहीं था। जीजीआईसी रोड पर आईसीआईसीआई की बैंक शाखा में लगा हुआ एटीएम भी रुपयों से खाली था। हाईवे पर आगरा रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बाहर एटीएम का शटर ही गिरा हुआ था। यही हालत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बैंक शाखा के बाहर लगे एटीएम की थी वहां भी शटर गिरा हुआ था। नदी पुल से आगे लगे हिताची कंपनी के एटीएम में भी कैश नहीं पाया गया तो फिर संवाददाता ने रेलमंडी की एसबीआई शाखा में जाकर देखा तो वहां एटीएम का शटर गिरा हुआ था और सांड लड़ रहे थे। लुधुपुरा तिराहे पर स्टेट बैंक के एटीएम में भी कैश नहीं था सिर्फ यहां का ही आईसीआईसीआई का एक एटीएम जो कैश दे रहा था काफी संख्या में लोग वहां पहुंच रहे थे। किसी भी एटीएम में नो कैश का पोस्टर चस्पा नहीं किया गया था जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह रक्षाबन्धन का त्यौहार है ऐेसे में लोग बाजार में खरीदारी करने के लिए एक दिन पहले ही निकले थे। शहर में विभिन्न बैंकों के दर्जन भर एटीएम शोपीस रहे इससे लोगों को भारी परेशानी हुई। लोग इधर-उधर एटीएम पर चक्कर ही लगाते रहे लेकिन किसी से भी रुपये नहीं निकले। हालांकि एक एटीएम सहित कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पीओएस मशीन लगी होने से वहां ग्राहकों को थोड़ी बहुत राहत मिली।
हर बार त्यौहारों पर बैंक एटीएम में रकम पूरी होने का दावा भी करता है लेकिन एन वक्त पर यह दावे खोखले साबित हो जाते हैं। मैं खरीदारी करने आया था अब एटीएम से रुपये न मिलने के बाद परेशान हो रहा हूं। कोई सुनने वाला नहीं। एटीएम ने धोखा दे दिया रुपए कट गए लेकिन निकले नहीं है। अब फिर से घर जाकर रुपये लाने के बाद ही खरीदारी कर सकूंगा। मैं एटीएम से रुपये निकालने आई थी लेकिन रुपये तो निकले ही नहीं हैं। ये शब्द उन एटीएम कार्ड धारकों के थे जो बिना रूपए लिए घर से एटीएम पर भरोसा कर निकले थे। नगर में सभी एटीएम ने धोखा दिया सिर्फ लुधपुरा तिराहे के एक एटीएम में ही कैश निकल रहा था। बैंकों के इस खराब रवैए को लेकर परेशान लोग बैंक अधिकारियों कर्मचारियों को कोसते नजर आए।