Saturday , November 9 2024

जसवंतनगर तेज हवा चलने से बिजली का खंबा टूटा आपूर्ति ठप

 

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। बारिश व तेज हवाओं के बीच एक नीम का पेड़ टूटकर विद्युत पोलों पर गिर जाने से बीहड़ी क्षेत्र के घुरहा गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।
बलरई क्षेत्र में शाम को तेज बारिश होने लगी और हवा भी तेज चल रही थी तभी घुरहा गांव में खड़े एक नीम के पेड़ का आधा हिस्सा फटकर गिरा जिससे दो विद्युत पोल और तार टूट गए तथा गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। आवागमन का रास्ता भी जाम हो गया। ग्रामीणों ने विद्युत पोल टूटने की सूचना बलरई फीडर के कर्मचारियों को तुरंत दी। किंतु देर रात तक विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी थी और रात के अंधेरे में गांव डूबा हुआ था।