Tuesday , March 28 2023

आजगमगढ़ जिले में नदी के बढ़ते जलस्तर ने लोगों की बढ़ाई परेशानी, कृषि योग्य भूमि हुई बर्बाद

यूपी के आजगमगढ़ जिले में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों एकड़ कृषि योग्य भूमि बर्बाद हो गई है. आजमगढ़ जिले के उत्तरी इलाके में घाघरा नदी करीब 45 किलोमीटर लंबे दायरे में बहती है.

कुछ रोज पहले घाघरा का जलस्तर घट गया था, लेकिन फिर जलस्तर बढ़ने से परेशानियां बढ़ गई हैं. जलस्तर बढ़ने के कारण कटान तेज हो गया है. इसे बचाने के लिए बाढ़ विभाग के अधिकारी और प्रशासन के लोग कड़ी मशक्कत कर रहे हैं.

घाघरा अभी डेंजर प्वाइंट से 19 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. लोगों को खाने-पीने की समस्या सता रही है. लोगों को डर है कि अगर घाघरा के दबाव से मटिया रिंग बांध टूटा तो उनके घर भी घाघरा में विलीन हो जाएंगे. रिंग बांध पूरी तरह से सुरक्षित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *