Thursday , September 28 2023


कल जी-7 नेताओं की आपातकालीन बैठक बुलाएगा ब्रिटेन, PM बोरिस जॉनसन ने किया ऐलान

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि वह अफगानिस्तान की स्थिति पर तत्काल बातचीत के लिए मंगलवार को सात देशों के समूह (जी-7)के नेताओं की एक बैठक बुलाएंगे.

एएनआइ के मुताबिक जॉनसन ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस के साथ टेलीफोन पर अफगानिस्तान के हालात पर बातचीत की. जॉनसन ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, ‘यह महत्वपूर्ण है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय लोगों को सुरक्षित निकालना सुनिश्चित करने, मानवीय संकट को रोकने और पिछले 20 वर्षो की मेहनत को सुरक्षित करने के लिए अफगान लोगों का समर्थन करने के लिए मिलकर काम करे.’

बता दें, काबुल पर कब्जा करने के एक हफ्ते बाद तालिबान ने रविवार को कहा कि वह जल्द ही अफगानिस्तान में एक नई सरकार के गठन की घोषणा करेगा क्योंकि देश से अपने लोगों को सुरक्षित करने के प्रयास में अपने नागरिकों को निकालना जारी रखेंगे. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि अफगान राजनीतिक नेताओं के साथ एक नई सरकार के गठन पर बातचीत चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *