Monday , September 25 2023

26 अगस्त तक उत्तराखंड के चमोली में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, ऐसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड के चमोली जिले में 13 अगस्त को बॉर्डर हाईवे जो तमक मरखुडा में पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आने से बंद हो गया था वह अभी भी नहीं खुल पाया है. मौसम विभाग ने राज्य में 26 तक के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी ने बताया कि बीआरओ के नेतृत्व में व पुलिस प्रशासन के सहयोग से 55 लोगों को धौली नदी के किनारे के वैकल्पिक मार्ग से सुराईठोटा लाया गया है।   हाईवे खोलने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन खराब मौसम मुसीबत बना हुआ है।

मौसम विभाग ने राज्य में 26 तक के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंहनगर व बागेश्वर में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी बारिश की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *