Saturday , September 30 2023


4820mAh की दमदार बैटरी के साथ मिलेगा बढ़िया कैमरा, डाले Xiaomi के इस सस्ते 5G स्मार्टफोन पर एक नजर

चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi अपने सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन Mi 10i को और भी कम कीमत पर दे रही है. शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी गई है. इसमें 108 मेगापिक्सल कैमरे के अलावा फोन में दमदार प्रोसेसर दिया गया है.

Xiaomi Mi 10i स्मार्टफोन दो वेरिएंट में अवेलेबल है, जिसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है, जबकि इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है.

Mi 10i के चार रियर कैमरे में अपर्चर एफ/1.75 के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी (Samsung HM2) सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं.

Mi 10i को पावर देने के लिए इसमें 4820mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ बॉक्स में 33वाट फास्ट चार्जर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल-स्टीरियो स्पीकर्स, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, IR सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.शाओमी का ये फोन तीन कलर ऑप्शन Pacific Sunrise, Atlantic Blue, और Midnight Black में अवेलेबल है.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *