Wednesday , March 29 2023

वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 17 साल की शैली सिंह ने रचा इतिहास दर्ज़ किया ये बड़ा रिकॉर्ड

वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 17 साल की शैली सिंह ने इतिहास रच दिया है। शैली सिंह ने 6.59 मीटर की छलांग के साथ सिल्वर मेडल जीता। शैली सिंह लॉन्ग जंप में गोल्ड मेडल जीतने से एक सेंटीमीटर से चूक गई। 17 साल की शैली का 6.59 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रयास गोल्ड के लिए काफी नहीं था।

माजा अस्काग ने 6.60 मीटर की छलांग लगाई। यूक्रेन की मारिया होरिलोवा को ब्रॉन्ज मेडल मिला। शैली तीसरे राउंड तक आगे चल रही थी, लेकिन 18 साल की माजा असकाग ने चौथे राउंड में उन्हें पीछे छोड़ दिया।

उसके अगले दो प्रयास फाउल हुए और वो अपनी अंतिम छलांग में 6.60 मीटर से आगे नहीं बढ़ सकी और युवा खिलाड़ी एक गोल्ड और इतिहास रचने का मौका गंवाने से व्याकुल लग रही थी। भारतीय एथलेटिक्स में उभरते सितारों में से एक माने जाने वाले शैली ने शुक्रवार को क्वालीफिकेशन राउंड में 6.40 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाकर शीर्ष स्थान हासिल किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *