Saturday , September 30 2023


Asha Negi के बर्थडे पर Rithvik Dhanjani ने शेयर किया ये पोस्ट, जिसे देख लोग हुए हैरान

छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस आशा नेगी ( Asha Negi) ने 23 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाया. लेकिन इस मौके पर उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड ऋत्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) की एक पोस्ट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

ऋत्विक ने आशा के जन्मदिन पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक्स गर्लफ्रेंड आशा नेगी की एक बेहद शानदार तस्वीर शेयर की, इस फोटो में आशा काफी हॉट और ग्लैमरस दिखाई दे रही थीं. इस फोटो में उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई है और अपने कर्ली बालों को खोला हुआ है. ये फोटो किसी रेस्टोरेंट या बार के बाहर से आते हुए ली गई हैं.

ऋत्विक की ये पोस्टआशा नेगी से ब्रेक अब के बाद देखने को मिली है. दोनों ने 6 साल रिलेशनशिप में रहकर अपनी राहें अलग कर ली. ऋत्विक और आशा की मुलाकात ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल के दौरान हुई थी. इसमें इन्होंने पति-पत्नी की भूमिका निभाई थी. 2013 में दोनों के रिलेशनशिप के चर्चे शुरु हो गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *