Friday , September 13 2024

Bigg Boss OTT की कंटेस्टेंट उर्फी जावेद ने किया ये बड़ा खुलासा बोली-“पिता ने Physically और Mentally प्रताड़ित किया”

Bigg Boss OTT की कंटेस्टेंट उर्फी जावेद घर से बेदखल हो गई हैं. वो घर से निकलने वाली पहली सदस्य हैं. उन्होंने अपने इविक्शन के लिए जीशान खान को जिम्मेदार ठहराया. लेकिन अब वो अपनी पर्सनल बातों को लेकर एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रही हैं.

आरजे सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में उन्होने कहा कि जब वो स्कूल में थी उनकी तस्वीरें एक एडल्ट वेबसाइट पर डाल दी गई थी. परिवार ने उनको कभी सपोर्ट नहीं किया. उन्होंने कहा कि मैं कॉले में भी नहीं थी. ग्यारहवीं क्लास में पढ़ती थी.

उर्फी ने आगे बताया कि उनके पिता ने भी उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, मुझे दो साल तक टॉर्चर किया गया. उर्फी ने कहा कि लोगों ने मेरे बारे में इतनी गंदी बाते कहीं कि मुझे मेरा नाम भी याद नहीं रहा.

टीवी का जानी-मानी एक्ट्रेस हैं उन्होंने ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ में ‘अवनी’ का किरदार निभाया इसके अलावा वो ‘मेरी दुर्गा’, ‘बेपनाह’, ‘पंच बीट’ सीजन 2, जैसे शोज़ कर चुकी हैं.