Tuesday , March 28 2023

करीब 2 महीने बाद शो ‘Taarak Mehta…’ में वापसी करेंगी ‘बबीता जी’ यानी Munmun Datta

सब टीवी के सुपरहिट कॉमेडी शो ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ में एक बार फिर से बबीता जी यानी Munmun Datta की वापसी होने जा रही हैं. वो जल्द ही शो में दिखाई देने लगेगीं.

पिछले काफी समय से मुनमुन दत्ता की वापसी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. पता नहीं वो शो में वापसी करेंगी या नहीं. इधर प्रोडक्शन हाउस की तरफ से कहा जा रहा था कि उन्होंने मुनमुन दत्ता ने अभी तक शो नहीं छोड़ा है.

असित मोदी और मुनमुन के बीच कोई समझौता हो गया है, जिसके बाद दोनों इस मामले को वहीं पर छोड़ देने के लिए राजी हो गए. और इसके बारे में टीम के बाकी सदस्यों से बात नहीं करने के लिए कहा गया है.

इधऱ मुनमुन दत्ता का व्यवहार भी पहले से काफी बदला-बदला सा नजर आ रहा है, वो अब सेट पर लोगों के साथ पहले से ज्यादा विनम्र तरीके से बात कर रही हैं. और सेट के लोगों के साथ ज्यादा मिलनसार हो गईं हैं, जैसे पहले उनके साथ नहीं था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *