Tuesday , November 5 2024

चूड़ी वाले की पिटाई के मामले में ओवैसी ने BJP पर कसा तंज़ कहा,”चुनी हुई सरकारों और उग्रवादी भीड़…”

एमपी के इंदौर में चूड़ी बेचने वाले की पिटाई मामले में एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और एमपी सरकार पर हमला बोला है. ओवैसी ने कहा है कि चुनी हुई सरकारों और उग्रवादी भीड़ों में कोई फ़र्क़ नहीं रहा. इसके साथ ही उन्होंने ड़ी बेचने वाले की पिटाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर सवाल भी उठाए.

ओवैसी ने ट्वीट किया, ”इंदौर में चूड़ियाँ बेचने वाले तसलीम को एक उग्रवादी भीड़ ने बेरहमी से पीटा.अब पुलिस ने तसलीम के खिलाफ़ ही FIR दर्ज कर दिया.तसलीम का जुर्म ये है के वो मुसलमान होने के बावजूद चुप-चाप लिंच नहीं हुआ. उसको लूटने और मारने वाले अभी तक गिरफ़्तार नहीं हुए. म.प्र के गृह मंत्री भी खुल के अपराधियों के लिए बहाने बना रहे है. ”

बता दें कि इंदौर में चूड़ी बेचने वाले की पिटाई मामले में एक नया मोड़ भी आ गया है. चूड़ी बेचने वाले युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. उस पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप लगा है.