Saturday , September 7 2024

दिल्ली, यूपी सहित इन राज्यों में आज सुहाना रहेगा मौसम, 24 घंटे में भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग  ने अच्छी बारिश का अनुमान जताया है. इसके मुताबिक, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, सिक्किम व उत्तराखंड में बारिश होगी. इस बार देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून  की अच्छी बारिश हुई है.

मौसम विभाग की माने तो, अगले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. पश्चिम यूपी में भी बारिश का अनुमान है. ऐसा मौसम 25 अगस्त तक जारी रह सकता है.

मौसम विभाग ने अपनी भविष्यवाणी में संभावना जताई कि, राजस्‍थान में 24 अगस्त से बारिश के क्रम में कमी आएगी, जबकि 25-28 अगस्त के दौरान राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, सितंबर के पहले हफ्ते में अच्छी बारिश होने के आसार हैं.