Sunday , April 2 2023

बिग बॉस 15 को लेकर तेज़ हुई अटकलें, सलमान खान नहीं बल्कि ये एक्टर करेंगे इस सीजन को होस्ट

टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 15 को लेकर दर्शकों के बीच रोमांच बना हुआ है. शो अगस्त में ऑनएयर होगा. बिग बॉस सीजन 15 में एंटरटेनमेंट जगत के नामी सितारे शिरकत करेंगे.

इस फेहरिस्त में इंडियन आइडल के होस्ट आदित्य नारायण का नाम भी कई दिनों से सामने आ रहा है. इन तमाम खबरों पर अब आदित्य ने रिएक्ट किया है और सच्चाई बताई है.

अटकलों पर विराम लगाते हुए आदित्य नारायण ने लिखा- अटकलों के उल्ट, मैं बिग बॉस के अपकमिंग सीजन और किसी भी सीजन में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा नहीं ले रहा हूं. शो का मेहमान बने रहने में ही मैं हमेशा खुश हूं.

कभी इसे होस्ट करना जरूर पसंद करूंगा. लेकिन शो का हिस्सा होने का ना तो मेरे पास समय है और ना ही मेरी इच्छा. कलर्स, एंडमोल और पूरी टीम जो हर साल इस शो को लेकर आती है मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहूंगा. मुझे उम्मीद है कि इस साल भी शो शानदार रहेगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *