Friday , June 2 2023

जल्द टीवी पर वापसी करेगा ‘द कपिल शर्मा’ शो, इंडियन आइडल 12 को करेगा रिप्लेस

जल्द ही द कपिल शर्मा शो टीवी पर वापसी करने वाला है. शो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. खबरें हैं कि टीवी पर कपिल का शो इंडियन आइडल 12 को रिप्लेस करेगा.

‘ द कपिल शर्मा’ शो अगस्त में ऑनएयर होगा वो भी रियलिटी शो इंडियन आइडल के शो के बाद। आपको बता दें कि इंडियन आइडल शो का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त को होने जा रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शो की वापसी 21 अगस्त को हो सकती है।

फिलहाल शो का प्रोमो तो रिलीज हो गया है,जिसमें सुमोना चक्रवर्ती को छोड़कर पुरानी टीम ही नजर आ रही हैं। शो में भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक,चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। जबकि शो की गेस्ट अर्चना पूरण सिंह ही होंगी। लेकिन इस बार आपको शो में जानेमाने कॉमेडियन सुदेश लहरी भी नजर आने वाले हैं।

स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया है कि द कपिल शर्मा शो अगस्त में ऑनएयर होगा. अभी प्रीमियर डेट कंफर्म नहीं हुई है. कपिल का शो इंडियन आइडल के स्लॉट को टेकओवर करेगा. 15 अगस्त को इंडियन आइडल 12 का ग्रैंड फिनाले टेलीकास्ट होगा. इसके बाद कपिल शर्मा का शो ऑनएयर होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *