अरूण दुवे भरथना

खेत की मेढ़ पर घास काटने के दौरान करंट की चपेट में आकर बुजुर्ग महिला झुलस गई।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगला दया (अदलीपुर) में मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे गाँव के नजदीक ही खेत मे मेढ़ से घास काट रही 65 वर्षीय रामबेटी जमीन पर पड़ी विधुत केबिल की चपेट में आकर करंट लगने से घायल हो गई, घटना की सूचना पर परिवारीजन आनन फानन में रामबेटी को उपचार के लिए सीएचसी भरथना ले गए,जहां रामबेटी के पैर में हुए जख्म की मरहम पट्टी की गई। इस दौरान मौजूद रामबेटी के पुत्र प्रमोद कुमार ने बताया कि मां घास काटने गई थी,वही गाँव के कुछ लोगो के खेत मे मोनो ब्लॉक चलाने के लिए बिजली के तार पड़े थे,जिसकी चपेट में आकर करंट लगने से माँ का पैर झुलस गया।

 

By Editor