Tuesday , March 28 2023

बकेवर पीलिया छडवाने गई किशोरी के साथ छेड़छाड़ आरोपी हिरासत में

देवेश शर्मा

बकेवर। अहेरीपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव की पीलिया झड़वाने गई किशोरी के साथ झाड़ने वाले अधेड़ ने झाड़ने के दौरान छेड़खानी की।परिजनों ने मामले की पुलिस से शिकायत की। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।पुलिस दोनों पक्षों के बीच आपसी विवाद भी बता रही है।
परिजन ग्रामीणों के साथ ट्रैक्टर पर भरकर थाना पर शिकायत करने पहुंचे। आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया है।
बकेवर थाना क्षेत्र के अहेरीपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली 14 साल की किशोरी जो अपने बाबा के साथ पीलिया रोग को झड़वाने के लिए गांव से करीब 3 किमी दूर एक दूसरे गांव में पीलिया झाड़ने वाले नीम हकीम के पास गई थी। किशोरी को उसका बाबा लेकर गया था। किशोरी ने परिजनों को बताया कि उसके साथ पीलिया झाड़ने वाले ने छेड़खानी की। इस पर किशोरी के बाबा ने 112 पुलिस को मामंले की सूचना दी।तथा लेकर गांव वालों के साथ बकेवर थाना पर शिकायत करने पहुंचे।डायल 112 की सूचना पर थाना प्रभारी ने अहेरीपुर चौकी पुलिस को भेजकर आरोपी को भी पकड़वा लिया। पुलिस मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही थी। थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया 112 पुलिस की सूचना पर चौकी पुलिस को भेजकर आरोपी को पकड़वा लिया गया है। आरोपी के घर मे किसी की शादी थी जिसमे पीड़ित का रिश्तेदार एल युवक व्यवहार में आये 8 हजार रुपये लेकर चला गया था।जिसको लेकर एकदिन पूर्व अहेरी पुर चौकी पर कोई समझौता भी हुआ था। मामले की छानबीन की जा रही है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *