Tuesday , November 5 2024

इटावा बलरई में इंटरसिटी एक्सप्रेस से टकराए जानवर -डेढ़ घण्टे प्रभावित रहा डाउन रेलट्रैक

सुबोध पाठक
जसवन्तनगर। लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस से बलरई के निकट जानवर टकरा गया। इस घटना में जानवर के चिथड़े उड़ गए। जिससे डाउन रेलट्रैक लगभग एक घण्टे प्रभावित रहा।
मंगलवार सुबह 02180 इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चल रही थी। वह सुबह आठ बजे करीब बलरई रेलवे स्टेशन के पश्चिमी दिशा में

गेट संख्या 40 सी के खम्भा संख्या 1184/12 के पास पहुँची। तभी अचानक खेतों के रास्ते गोवंश रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचे। जोकि ट्रेन के इंजन से टकरा गए। इंजन से टकराने के चलते दो गोवंश के चिथड़े उड़ गए। जोकि इंजन के अंदर फंस गए तो इंजन में भी तकनीकी कमी आ गई। जिसके चलते इंजन ने कुछ समय बाद काम करना बंद कर दिया। चालक ने इंजन को पुनः स्टार्ट करने का प्रयास किया, लेकिन उसको सफलता नहीं मिल सकी। चालक ने आनन-फानन में इसकी सूचना कंट्रोल ऑफिस टूंडला को दी। जिससे इसके पीछे आ रही कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को जहां के तक खड़ा कर दिया गया।रेल अधिकारियों के निर्देश पर विभागीय कर्मचारियों की टीम मौके के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंची टीम ने लगभग डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद इंजन में फंसे गोवंश को निकालने में कामयाबी हासिल की। जिसके चलते सुबह 9:35 बजे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गंतव्य के लिए रवाना किया जा सका।