Sunday , April 2 2023

जसवंतनगर ट्रक से बैटरी चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश चार आरोपी गिरफ्तार

अनुराग गुप्ता/ सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। बीवामऊ में घर के बाहर खड़े ट्रक से बैटरी चोरी के मामले में चार गिरफ्तार किए गए।
आदिराम कुशवाह पुत्र भोले सिंह कुशवाह निवासी बीवामऊ ने बलरई थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि उनका ट्रक नंबर आरजे 18 जीबी 2476 घर पर खड़ा था रात में उसकी बैटरी चोरी हो गई। ट्रक मालिक ने एक नामजद करते हुए तीन अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया था। पुलिस घटना का खुलासा करने के प्रयास में लगी थी। बीती रात तिजौरा तिराहे पर इन चोरों के होने की सूचना मिली तो बलरई पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों से 2 कैन में डीजल, बैटरी, एक नाजायज तमंचा व कारतूस और दो छुरे बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम पते राजू पुत्र किशन सिंह निवासी ग्राम व्यास नगर नगला विशुन थाना क्षेत्र बलरई, शमशाद पुत्र कमरुद्दीन, रामबरन पुत्र हरविलास व प्रदीप पुत्र राजू निवासीगण बीवामऊ बताए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *