Wednesday , December 4 2024

इटावा बकेवर पीड़ित परिवारों से मिली भरथना विधायक सावित्री कठेरिया

देवेश शर्मा

बकेवर। क्षेत्रीय विधायक सावित्री कठेरिया ने कस्बा बकेवर में उनके पटेल नगर में कठेरिया समाज के लोगों के घरों पर पुलिस द्वारा की गई मारपीट के पीड़ित लोगों आकर जानकारी ली। विधायक ने बताया की वे एसएसपी से निर्दोष लोगों के विरुद्ध कोई कार्यवाई नही हो इस सम्बंध में मिली थी।
कस्बा बकेवर में सिपाहियों के साथ अभद्रता मारपीट की घटना के बाद आरोपियों की तलाश में दविश देने गयी पुलिस पर पटेल नगर के मुहल्ले में कठेरिया समाज के कुछ लोगों ने निर्दोष लोगों के घर मे रात में घुसकर मारपीट करने तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया था।
मंगलावर को क्षेत्रीय विधायक सावित्री कठेरिया बकेवर पटेल नगर पहुँची। लोगों से मुलाकात की।
फ़ोटो सहित।