Friday , January 17 2025

इटावा पान कुमार इंटरनेशनल स्कूल में रोली चंदन का टीका लगाकर छात्रों ने शुरू की पढ़ाई

इटावा:पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में रोली चंदन कर और पुष्प भेंट कर किया गया बच्चो का स्वागत। कोरोना वायरस के कारण विगत 17 माह से विद्यालय बंद है। शासनादेश के बाद विद्यालयों को खोलने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में बच्चे विभिन्न विद्यालयों में अपना अध्ययन करने हेतु पहुँच रहे है। पान कुँवर इंटरनेशनल स्कूल ने अपने बच्चों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रबंधक कैलाश यादव ने कहा कि हम ईश्वर से कामना करते हैं की कोरोना जैसी महामारी शीघ्र समाप्त हो तथा कभी कोई महामारी ना आए और बच्चों का शिक्षण कार्य अनवरत बिना किसी रूकावट के चलता रहे। उन्होंने अध्यापकों को कहा कि 17 महीने के उपरांत बच्चे विद्यालय आए हैं तो उन पर विशेष ध्यान देकर उनकी देखरेख करने की आवश्यकता है।