Tuesday , December 10 2024

टूट गया इमरान हाशमी का सलमान और कैटरीना के साथ काम करने का सपना, Tiger 3 में नहीं आएँगे नजर

फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग रूस में शुरू हो चुकी है. फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ एक बार फिर रॉ एजेंट ‘टाइगर’ और पाकिस्तानी जासूस जोया के रूप में दिखाई देंगे. कहा जा रहा है कि फिल्म में इमरान हाशमी विलेन का किरदार निभाएंगे.

फैंस इमरान हाशमी को पहली बार सलमान और कैटरीना के साथ काम करते हुए देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे. हालांकि, इमरान के ‘टाइगर 3’ में होने के आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था.

उन्होंने बयान में कहा,”आपको किसने बताया कि मैंने इसके लिए पहले ही शूटिंग कर ली है? लोग ऐसा कह रहे हैं, लेकिन मैंने फिल्म के लिए शूटिंग नहीं की है. दरअसल, मैं फिल्म का हिस्सा नहीं हूं. पता नहीं लोग ऐसा क्यों कह रहे हैं. मैंने कभी कोई जिक्र नहीं किया या कभी नहीं कहा कि मैं फिल्म कर रहा हूं.”

उन्होंने  से कहा था, “मैं फ्रेंचाइजी में काम करना पसंद करूंगा. मैं सलमान के साथ काम करना पसंद करूंगा. यह हमेशा से एक सपना रहा है और उम्मीद है कि यह सच होगा.”