Friday , January 17 2025

प्रियंका चोपड़ा ने कुछ इस तरह विदेश में रहकर मनाया पापा अशोक चोपड़ा का बर्थडे, शेयर की ये तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी है. लेकिन वो सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के लिए वक्त वक्त पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. वो पांच साल बाद अपने भाई के साथ राखी मनाती नजर आईं.

प्रियंका फिलहाल शूटिंग के लिए यूके में हैं. वो हमेशा से ही अपने पिता के काफी करीब थीं और उनके साथ तस्वीरें भी शेयर करती रहती थीं. हाल ही में उन्होंने अपने पापा के बर्थडे पर एक केक काटते हुए तस्वीर शेयर की. जिसपर लिखा था हैप्पी बर्थडे पापा.

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका को आखिरी बार आदर्श गौरव और राजकुमार राव के साथ द व्हाइट टाइगर में देखा गया था. इन दिनों वो आगामी प्रोजेक्ट सिटाडेल की शूटिंग कर रही हैं. प्रियंका के पास टेक्स्ट फॉर यू और मैट्रिक्स भी पाइपलाइन में है.