Friday , December 13 2024

ओरैया ये कैसा प्यार लव स्टोरी का पाईलट एपिसोड पूरा

ए के सिह

ए आर फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले ये कैसा प्यार नामक लव स्टोरी सीरीज़ का पाईलट एपिसोड की शूटिंग पूरी हुई ।
जिसमें लीड किरदार शिवम शुक्ला , नैना अली और हिमांशी शर्मा ने निभाया। जिसके प्रोड्यूसर अभिराज राजपूत , डायरेक्टर रोमी खान , असीस्टेंट डायरेक्टर आर उदय भाटी और शशीकान्त शर्मा , डी. ओ. पी. रोहित चौहान है।
प्रोड्यूसर अभिराज राजपूत ने बताया कि सभी कलाकारों ने बहुत मेहनत की और बहुत अच्छा काम भी किया और बताया कि जल्द ही अगले प्रोजेक्ट पर कार्य शुरु करेंगे । उन्होने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में भी चर्चा की ।