Thursday , June 1 2023

पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष माननीय वी पी मंडल जी के जन्म दिवश पर आयोजित प्रदेशीय सम्मेलन

वैज्ञानिक सोच व भारत के संविधान के अनुसार सामाजिक समरसता की सजग प्रहरी यादव सेना के जानदार व शानदार यादवबीर सपूतों द्वारा आयोजित ,पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष माननीय वी पी मंडल जी के जन्म दिवश पर आयोजित प्रदेशीय सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में सम्मिलित होनें का सौभाग्य मिला।मेरे सामाजिक समरसता के आइडिल हीरो परम आदरणीय श्री चन्दभूषणसिह व क्रान्तिकारी विद्वान प्रसपा के सिद्धांतवादी प्रवक्ता माननीय डी पी यादव जी का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। मैं अपने खून के रिश्ते के परिवार के साथ पूरा दिन रहने पर बहुत आनन्दित हूँ। जय यादव जैमाधव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *