Tuesday , December 10 2024

तालिबान ने दिखाया अपना नया रंग, टोलो न्यूज के एक पत्रकार की जमकर करी पिटाई

तालिबान का एक बार फिर क्रूर चेहरा लोगों के सामने आया है। तालिबान ने अब टोलो न्यूज के एक पत्रकार जियार याद की जमकर पिटाई की। जियार खान याद की मौत की खबर आ गई थी, लेकिन अब जियार ने खुद ट्वीट कर बताया है कि काबुल के बाहरी इलाके में तालिबान ने उन्हें जमकर पीटा।

इस मामले को लेकर शुरुआत में कुछ कन्फ्यूजन भी हो गया था। पहले मीडिया रिपोर्ट्स थीं कि जियार की हत्या कर दी गई है। हालांकि उन्होंने खुद ट्वीट कर इसे गलत करार दिया।

आपको बतां दे कि इससे पहले अफगानिस्तान में भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दिकी की हत्या कर दी गई थी। दानिश सिद्दिकी रॉयटर्स के लिए काम करते थे। सिद्दीकी की मौत स्पिन बोल्डक इलाके में हुई है, जो कंधार प्रांत में स्थित है। सिद्दीकी (38) अफगानिस्तान में असाइनमेंट पर थे जब वह मारे गए।