Sunday , September 24 2023

उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर के राजकीय मेडिकल कॉलेज का सरकार ने बदला नाम, देखें यहाँ

यूपी सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज, बुलंदशहर और सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान, चक गंजरिया, लखनऊ का नामकरण पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर करने का निर्णय लिया है।

बीते 21 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री का निधन हो गया था। 89 वर्ष के थे और लंबे समय से पीजीआई लखनऊ में भर्ती थे। प्रदेश में भाजपा को ऊंचाईयों तक पहुंचाने में कल्याण की भूमिका किसी से छिपी नहीं है। अयोध्या में राम जन्मभूमि आंदोलन को निर्णायक मोड़ तक ले जाने में उनका योगदान जगजाहिर है।

राज्यपाल पद से हटने के बाद कल्याण ने फिर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की तो मुख्यमंत्री से लेकर संगठन के शीर्ष नेताओं तक ने एक मार्गदर्शक के रूप में उन्हें सम्मान दिया और अब उनके निधन के बाद बुलंदशहर के राजकीय मेडिकल कॉलेज व लखनऊ के कैंसर संस्थान का नाम उनके नाम पर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *