Friday , April 19 2024

बजरंग दल जिला सह संयोजक के साथ मारपीट और लूट पुलिस ने नहीं लिखी एफ आई आर

अनिल गुप्ता  ऊसराहार

बजरंग दल के जिला सह संयोजक के साथ मारपीट और लूट के मामले को लेकर थाना ऐरवा कटरा पुलिस पर पीड़ित ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया है आरोपियों को बचाने के लिए तहरीर में मोटर साइकिल लूट ले जाने का जिक्र मुकदमा दर्ज करते समय नहीं लिखने का लगाया आरोप वहीं पुलिस का कहना है कि वह मानवीय भूल है जिसे विवेचना में सम्मिलित किया जाएगा।
जनपद इटावा के मोहरी थाना ऊसराहार निवासी बजरंग दल के जिला सह संयोजक रजनीश मिश्र के साथ औरैया के उमरैन कस्बा में हुईं मारपीट और लूट के मामले में पीड़ित ने आइजी कानपुर को शिकायती पत्र भेजकर ऐरवा कटरा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है आइ जी रेंज को भेजीं गयी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि उनके द्वारा दी गयी तहरीर पर नियमानुसार हूबहू शब्दों को मुकदमा में दर्ज कराना होता है लेकिन ऐरवा कटरा पुलिस ने आरोपी पक्ष से मिलीभगत करके उनकी तहरीर में अंकित मोटर साइकिल को भी आरोपियों द्वारा साथ ले जाने की लाइन को नहीं लिखा जिससे स्पष्ट है कि पुलिस आरोपियों को जानबूझकर लाभ पहुंचा रही हैं जबकि आरोपियों द्वारा लूटी गयी मोटरसाइकिल को ऐरवा कटरा पुलिस ने ही बरामद किया है जिसका वीडियो भी उनके पास साक्ष्य के तौर पर मौजूद है उन्होंने अंदेशा जताया है कि ऐरवा कटरा पुलिस लूट की धारा को आरोपी पक्ष को लाभ पहुंचाने के लिए हटाना चाह रहीं हैं वहीं इस सम्बंध में ऐरवा कटरा पुलिस का कहना है कि तहरीर की एक लाइन मानवीय भूल से अंकित नहीं हो सकी है इसको विवेचना में शामिल कर लिया जाएगा।